किशनगंज, फरवरी 10 -- 18 दिनों के बाद नेपाल से भटककर आए जंगली हाथी बिहार के किशनगंज में उत्पात मचा रहे हैं। बीती रात एक बार फिर से दिघलबैंक प्रखंड के सीमावर्ती ईलाकों में हाथियों का झुंड प्रवेश कर गया और जमकर उत्पात मचाया। रविवार को मध्य रात्री के समय अठगछिया पंचायत के तलवारबंधा गांव के पास आये करीब 8 हाथियों के झुंड ने गांव के किसान मुबैर आलम, शफ़ीउर रहमान ,आज़ाद अंसारी एवं सज़ाबो उद्दीन के करीब एक एकड़ में लगे केले व मक्के कि फसल को बुरी तरह रौंद डाला। तलवारबंधा गांव से आगे बढ़ते हुए हाथियों ने निकटवर्ती बंदरझुला पंचायत ठाकुरगंज के डोरिया गांव कि एक मोसमात निशारून निशां के दो पक्के मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और मकान के अंदर रखे अनाज एवं अन्य समानों को नष्ट कर डाला। सुबह होने से पहले हाथियों का झुंड वापस नेपाल कि ओर लौट गया। इस वर्ष हा...