किशनगंज, नवम्बर 10 -- किशनगंज। संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रविवार की शाम किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किया। फ्लैग मार्च में पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च के दौरान डीएम और एसपी ने जनता से अपील की कि वे बिना किसी भय और दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जिले में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। फ्लैग मार्च के माध्यम से आमजन को यह संदेश दिया गया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जा...