किशनगंज, नवम्बर 26 -- किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज में लॉटरी का अवैध कारोबार लगातार फैलता जा रहा है। पुलिस भले ही दावे करे कि अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि शहर से लेकर गांव की गलियों तक लॉटरी बेचने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि नकली और प्रतिबंधित लॉटरी का जाल अब एक संगठित नेटवर्क का रूप ले चुका है, जिसमें स्थानीय एजेंटों से लेकर बाहरी सप्लायर तक शामिल हैं। पुलिस की छिटपुट कार्रवाई का इन माफियाओं पर कोई असर नहीं दिख रहा, जिससे आम लोगों के बीच कई सवाल उठने लगे हैं। नकली लॉटरी से माफिया की कमाई, गरीबों की बरबादी बताया जाता है कि किशनगंज में नकली लॉटरी टिकटों की सप्लाई पटना और पश्चिम बंगाल से हो रही है। स्थानीय माफिया इन टिकटों को बाजार में उतारकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। दूसरी ओर रातों-रात अम...