किशनगंज, दिसम्बर 8 -- किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज में नकली और प्रतिबंधित लॉटरी का अवैध कारोबार लगातार पैर पसार रहा है। बिहार में लॉटरी की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है, लेकिन जिले में यह धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है। इनाम की उम्मीद में नकली टिकट खरीदने वाले हजारों लोग रोजाना ठगी का शिकार हो रहे हैं, जबकि पुलिस की कार्रवाई मशहूर माफियाओं की बजाय केवल छोटे एजेंटों तक सिमटी दिखाई देती है। शहर से लेकर गांव तक लॉटरी बेचने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और यह कारोबार अब एक संगठित अपराध नेटवर्क का रूप ले चुका है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार नकली लॉटरी टिकटों की सप्लाई पटना और पश्चिम बंगाल से लगातार की जा रही है। जिले में सक्रिय माफिया इन टिकटों को बाजार में उतारकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। रोज कमाने-खाने वाले गरीब और मजदूर वर्ग के लोग रा...