किशनगंज, सितम्बर 21 -- पौआखाली। एक संवाददाता शनिवार को पौआखाली थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर थाना अध्यक्ष अंगद कुमार ने की। अंगद कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अश्लील और फूहड़ गीत बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियम तोड़ने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ने बताया कि मेला क्षेत्र में बाइकर्स और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की निगरानी रहेगी। पूजा पंडालों में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। अपर थानाध्यक्ष ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। यात्री वाहनों का ठहराव निर्धारित स्थलों पर ही होगा। दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। सुरक्षा के लिए कई निर्दे...