किशनगंज, अक्टूबर 1 -- किशनगंज, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को किशनगंज जिले में मां दुर्गा की भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिला। जिले के सभी दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही अष्टमी पूजन शुरू हो गया। श्रद्धालु विशेष रूप से महिलाएं, प्रात:काल से ही मंदिरों में पहुंचने लगीं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए कतार में लगे दिखे। शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर में सुबह से ही भीड़ का ऐसा आलम था कि मंदिर परिसर में पांव रखने की भी जगह नहीं थी। भक्तों की आस्था और उत्साह ने मंदिर को एक बार फिर श्रद्धा के केंद्र में ला दिया। दोपहर तक मंदिर में लगातार पूजन व दर्शन का क्रम चलता रहा। पूरे शहर का माहौल भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो उठा। बड़ी दुर्गा मंदिर के अलावा प्राचीन बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर, डे मार्केट दुर्गा ...