किशनगंज, जनवरी 5 -- किशनगंज। संवाददाता एनआई की टीम के द्वारा पूछताछ की प्रक्रिया लगातार तीसरे दिन रविवार को भी जारी रही। प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े मामले में तीसरे दिन भी एनआईए के अधिकारियों द्वारा शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की गयी। टीम के द्वारा शुक्रवार से ही एक दर्जन से अधिक लोगों से सदर थाना में सघन पूछताछ की जा रही है। रविवार को कटिहार जिले के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए नोटिस देकर बुलाया गया था।अब टीम हर दिन नए नए लोगों से पूछताछ कर रही है। एनआईए की टीम के द्वारा अब पूछताछ का दायरा भी बढ़ने लगा है।हर दिन कोई न कोई पूछताछ की प्रक्रिया में शामिल होने थाना पहुंच रहा है। पूछताछ को इतना गोपनीय रखा गया है कि जहां पूछताछ की जा रही है, उस स्थान पर जाने की किसी को इजाजत नहीं है। यहां तक कि स्थानीय पुलिस के अधिकारी ...