निज संवाददाता, जून 20 -- बिहार के किशनगंज जिले से डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। पोठिया थाना क्षेत्र की कस्वाकलियागंज पंचायत अंतर्गत तेलीबस्ती (तैयबपुर) गांव में गुरुवार को मां एवं मासूम बेटी की बदमाशों ने घर के अंदर गला रेतकर हत्या कर दी। महिला की पहचान तेलीबस्ती के निवासी 23 वर्षीय अंसरी बेगम एवं 18 महीने की बेटी राहत परवीन के रूप में हुई है। महिला के पति रोहित की मौत पहले ही हो चुकी है। वह अपने सास-ससुर के साथ रहती थी। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही किशनगंज एसपी सागर कुमार गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। एसपी ने कहा कि मामला संदेहास्पद है। इसका जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। इस बीच पूर्णिया से पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। पोठिया थाना क्षेत्र के तेलीबस्ती (तैयबपुर) गांव में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे अंसरी औ...