किशनगंज, नवम्बर 2 -- किशनगंज । संवाददाता किशनगंज में रूईधासा कस्टम चौक के समीप रेलवे लाइन के पास रविवार को ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई। घटना शहर के रूईधासा के निकट स्थित रमजान रेलवे पुल के नजदीक की है । घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई। मृतक युवकों की पहचान गोविंद कुमार यादव (23 साल) और किरण कुमार यादव (उम्र 21 साल) बसंतपुर फरसा डांगी ,चकला घाट निवासी के रूप में हुई। सूचना पर रेल थाना पुलिस,आरपीएफ और सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जाता है कि दोनों युवकों का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ था। दोनों युवक किशनगंज से जयपुर जा रहे थे। युवकों के परिजन रविवार की सुबह किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। युवकों के परिजन उन्हें गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्र...