किशनगंज, नवम्बर 12 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले में मंगलवार को हुए मतदान ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज़ादी के बाद पहली बार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों-बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज सदर और कोचाधामन में इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें दिखीं और शाम तक माहौल 'लोकतंत्र के उत्सव' में बदल गया। जिले में सारे अनुमान को ध्वस्त करते हुए मतदान का आंकड़ा 77.66 प्रतिशत के पार कर गया। जो लोकतंत्र की मजबूती की गाथा सुना रहा है। जिले के 11 लाख 25 हज़ार 959 मतदाता इस बार मतदाता सूची में शामिल थे, जिनके लिए कुल 1 366 मतदान केंद्र बनाए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज के अनुसार सुबह नौ बजे तक ही मतदान प्रतिशत लगभग 16 प्रतिशत पार कर गया था। जैसे-जैसे दिन बढ़ा, मतदाताओं ...