किशनगंज, अप्रैल 21 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज नगर परिषद ने शहर की तस्वीर बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 01 से 34 वार्डों में कुल 40 स्थानों पर हाईमास्ट लाइट्स लगाई जाएंगी। इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 3.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रत्येक हाईमास्ट लाइट की अनुमानित लागत 8.5 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस योजना से न केवल शहर की सड़कों और चौक-चौराहों में रौशनी बढ़ेगी, बल्कि रात के समय सुरक्षा और यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी। नगर परिषद मद से इस परियोजना के लिए बजट आवंटित किया गया है और सभी प्रशासनिक तथा तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। हाईमास्ट लाइट अधिष्ठापन हेतु स्थलों का चयन भी कर लिया गया है। परियोजना का कार्य मई माह से शुरू कर दिया जाएगा। हर वार्ड में मिलेगा उजाला, चुने गए जगह: नगर...