किशनगंज, नवम्बर 12 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मंगलवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1366 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण और उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ। सुबह के सुहावने मौसम में ही मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही कतार में खड़े नजर आए। कई जगहों पर स्थिति ऐसी रही कि मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी कतारें लग गईं। कतार लंबी, जगह छोटी पर उत्साह बरकरार चारों विधानसभा क्षेत्रों के अधिकांश मतदान केन्द्रों पर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कई मतदाताओं ने कहा, "अब आए हैं तो वोट डालकर ही जाएंगे, चाहे जितनी देर क्यों न लग जाए।" लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों की जागरूकता और सहभागिता काबिले तारीफ रही। मतदान केन्द्रों के ...