किशनगंज, अप्रैल 30 -- किशनगंज, संवाददाता। शहर के मारवाड़ी कॉलेज के पास मंगलवार को कार की टक्कर से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। फुलवाड़ी में रहने वाले मजदूर सनोज महतो का डेढ़ वर्षीय बेटा दिव्यांशु उर्फ कालू सुबह करीब आठ बजे घर के सामने खेलते वक्त कार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मारे गए बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है, जिसकी प्रक्रिया के लिए आगे वरीय अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...