किशनगंज, दिसम्बर 5 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के कई सरकारी विभागों भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी की फसल लहलहा रही है। इधर, आम जनता बेहाल व परेशान है। जनता का आरोप है कि बिना घूस दिए सरकारी योजना का लाभ लेना या सरकारी कार्यालयों में काम करवाना मुश्किल हो गया है। बीते दिनों ठाकुरगंज सीओ के निलंबन, भू-अर्जन मुआवजा में घूस लेते कर्मी की निगरानी द्वारा गिरफ्तारी, और हाल ही में जमीन परिमार्जन के नाम पर ढाई लाख रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मी की गिरफ्तारी जैसी घटनाओं ने जिले में फैले भ्रष्टाचार की परतें खोल दी हैं। आम लोगों का कहना है कि इन मामलों की शिकायत पहले जिला मुख्यालय तक पहुंचाई गई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से उन्हें निगरानी विभाग की शरण लेनी पड़ी। इन मामलों की शिकायत जिला में बैठे हाकिम से पहले कई बार की गयी थी लेकिन ठोस एक्...