अररिया, मार्च 12 -- दिघलबैंक। एक संवाददाताभारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों और ग्रामीणों कि बीच सिंघीमारी पंचायत के डाकूपारा गांव में सोमवार संध्या एक ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी पलसा बीओपी के जवानों और सीमावर्ती गांव डाकूपारा के लोगों के बीच आयोजित किया गया। बैठक में सिंघीमारी पंचायत के पूर्व मुखिया सहित पंचायत के प्रतिनिधि एवं सीमावर्ती क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने भाग लिए। बैठक के दौरान कंपनी कमांडर ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इसका लाभ लेने को कहा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के बीच बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति अभियान तथा बच्चों की शिक्षा इत्यादि विषय पर विस्तार से चर्चा की। आगे उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हम जव...