पटना, दिसम्बर 24 -- बिहार के किशनगंज में प्रस्तावित आर्मी कैंप का विरोध तेज हो गया है। विपक्षी दलों ने खेतीहर जमीन पर सेना का कैंप लगाने का विरोध कर रहा है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि वह किशनगंज में आर्मी कैंप नहीं बनने देंगे। उन्होंने इसे किसी दूसरी जगह पर बनाने की मांग करते हुए कहा कि इससे 100 किसान बर्बाद हो जाएंगे। इससे पहले, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया था और घनी आबादी से दूर यह कैंप बनाने की मांग की थी। बहादुरगंज से AIMIM विधायक तौसीफ आलम ने बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि किशनगंज जिले में आर्मी कैंप के लिए 200 एकड़ खेती योग्य जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इससे वहां के किसान बर्बाद हो जाएंगे। आर्मी कैंप को किसी और जगह बनाने की जरूरत है। इस संबंध में व...