किशनगंज, अगस्त 29 -- बिहार के किशनगंज शहर में आयकर विभाग ने एक बड़े उद्योगपति और प्रतिष्ठित कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। जिससे शहर में हड़कंप मच गया। टीम पटना व दूसरे शहरों से किशनगंज पहुंची है। यह कार्रवाई नेमचंद रोड, भगत टोली, धर्मशाला रोड और पश्चिमपाली जैसे प्रमुख कारोबारी और रिहायशी इलाकों में की जा रही है। आयकर विभाग की कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा है। आरोपी उद्योगपति से बात नहीं हो पा रही है। छापेमारी आर्थिक अनियमितताओं और कथित काले धन से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में हो रही है। छापेमारी सुबह तड़के हुई, जब आयकर विभाग की टीमें भारी पुलिस बल के साथ उद्योगपति के आवास और कार्यालयों पर पहुंची। सभी स्थानों में अर्द्धसैनिक बलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है, ताकि कार्रवाई में किसी तरह की बाधा न आए। बताया जा...