किशनगंज, मई 19 -- किशनगंज । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के आर. के. साहा महिला इंटर कॉलेज में सेवा संस्था (सामाजिक कल्याण सहायता संगठन) के तत्वावधान में अनस रहमानी मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा का सफल आयोजन रविवार को किया गया। यह परीक्षा जिले के होनहार और आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए कुल 61 आवेदन आये। जिसमें से 59 छात्र-छात्राओं ने छात्रवृति परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और लगन के साथ परीक्षा में भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष मो. अजहर रहमानी ने बताया कि परीक्षा के माध्यम से जिले के 03 चयनित विद्यार्थियों को मिलेगा नि:शुल्क शिक्षा का लाभ दिया जायेगा। परीक्षा में सफल होने वाले...