किशनगंज, अक्टूबर 6 -- किशनगंज, एक संवाददाता। किशनगंज का बस स्टैंड जहां से बिहार बंगाल सहित अन्य राज्यों के लिए बस खुलती है। हर दिन काफ़ी संख्या में यात्री बस से सफर करते हैं। किशनगंज सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां पड़ोसी राज्य बंगाल के भी लोग किशनगंज में आकर बस पकड़ते हैं। किशनगंज का बिहार बस स्टैंड काफी खास है। सुबह से लेकर देर रात तक सैकड़ो बसें गुजरती है। करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व देने वाला किशनगंज स्थित वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड में सुविधाओं का घोर अभाव है। जैसे यहां से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए सरकारी बस ना के बराबर चलती है। सरकारी बसें शुरू हो तो यात्रियों को काफी लाभ होगा। दूसरी ओर बस स्टैंड में यात्री ठहराव की सुविधा की कमी है। बस स्टैंड पर गंदगी का साम्राज्य कायम रहता है। मूत्रालय की व्यवस्था नहीं रहने से लोग जहां त...