किशनगंज, जनवरी 28 -- किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किशनगंज प्रेस क्लब में जिले के पत्रकारों की उपस्थिति में प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश झा ने आन बान शान से तिरंगा फहरा कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मौके पर प्रेस एसोसिएशन के सचिव मो. अजहर रहमानी सहित कई पत्रकार मौजूद थे। प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश झा व सचिव मो. अजहर रहमानी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को साकार करने का संकल्प लेते हैं। कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को सलाम करते हुए भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीर सपूतों का स्मरण करने का यह दिवस है। हम सभी वीर सपूतों का नमन करते हैं। इस मौके पर जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश झा, सचिव मो. अजह...