भागलपुर, मई 17 -- किशनगंज। संवाददाता बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना अंतर्गत फिशरीज कॉलेज, किशनगंज में नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत में "फ्रेशर्स डे समारोह" का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों का कॉलेज में स्वागत करने के साथ-साथ आपसी परिचय, सहयोग, एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की स्थापना करना था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के डीन डॉ. वी. पी. सैनी के प्रेरणादायक स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, बल्कि सांस्कृतिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व को बहुआयामी रूप से विकसित करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संतुलन बनाए रखना और अपनी छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर मंच देना, भविष्य में नेतृत्व कौशल को निखारने का मार्ग...