किशनगंज, नवम्बर 1 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड एवं आंचल कार्यालय की अजब दास्तान है। जिस प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी बैठकर पूरे प्रखंड क्षेत्र के विकास की रूपरेखा तैयार करते हैं तथा प्रखंड क्षेत्र के जमीन आदि कार्यों का निष्पादन के लिए अंचल पदाधिकारी कार्यालय को अपना भवन है प्रखंड सह अंचल कार्यालय के स्थापना के बाद से सरकार द्वारा पंचायती राज अधिनियम सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं को इसी कार्यालयों से धरातल पर उतारा जा रहा है। इन दोनों कार्यालयों को अपना भवन नहीं होने के वजह से अन्य भवन में कार्यालय संचालित कर जैसे-तैसे बैठ कर पदाधिकारियों व कर्मियों को कार्यो का कार्यान्वयन एवं निष्पादन करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में प्रखंड कार्यालय संचालित हो रहा है। ई-किसान भवन में तीन-तीन...