किशनगंज, जून 1 -- किशनगंज, संवाददाता। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल शनिवार को किशनगंज पहुंचे। वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद एसपी सागर कुमार ने डीआईजी का स्वागत किया। वही एसपी कार्यालय पहुंचते ही पुलिस लाइन के जवानों ने डीआईजी को गॉड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद डीआईजी ने एसपी सागर कुमार के साथ बैठक की। शनिवार को किशनगंज पहुंचे डीआईजी श्री मंडल ने कहा कि नियमानुसार वे नियमित जांच के तहत क्षेत्रों का दौड़ा कर सुरक्षा व्यवस्था की अद्यतन स्थिति की पड़ताल करते है। डीआईजी श्री मंडल ने कहा कि जिले के सिपाही स्तर के पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी गहन समीक्षा के लिए वे यहां पहुंचे है। सिपाही के ठहरने, प्रशिक्षण की व्यव्स्था आदि की पड़ताल की जा रही है। साथ ही पुलिस पर हमले से जुड़े केसों की भी समीक्...