किशनगंज, जून 2 -- किशनगंज, संवाददाता। द प्लुरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी रविवार को किशनगंज पहुंची। पार्टी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'महायान यात्रा के तहत रविवार को पुष्पम किशनगंज पहुंचीं। जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के पास जोरदार स्वागत किया। वीर कुंवर बस पड़ाव पर कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की और उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया। इस दौरान पुष्पम प्रिया चौधरी ने प्रेसवार्ता में कहा कि द प्लुरल्स पार्टी बिहार के विकास और समावेशी राजनीति के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य बिहार को एक नई दिशा देना है। जहां हर वर्ग की आवाज सुनी जाए। महायान यात्रा के माध्यम से हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझेंगे और समाधान प्रस्तुत करेंगे। पत्रकारों से बातचीत के बाद वे किशनगंज शहर के प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर के लिए ...