किशनगंज, जून 28 -- किशनगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य खाद आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार किशनगंज पहुंचे प्रहलाद सरकार का शनिवार को किशनगंज में अभिनंदन किया गया। कैपिटल एक्सप्रेस से किशनगंज पहुंचे प्रहलाद सरकार जैसे ही किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतरे उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया और उनके समर्थन में नारेबाजी की। बिहार राज्य खाद्य आयोग के नव मनोनीत अध्यक्ष प्रहलाद सरकार का किशनगंज जिला में जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से संगठन प्रभारी पवन मिश्रा,नगर परिषद अध्यक्ष व जदयू नेता इंद्रदेव पासवान, जदयू नेता कमाल अंजुम, फिरोज अंजुम, रियाज अहमद, परवेज आलम गुड्डू, मकसूद अंसारी, मसूद आलम, शाहिद आलम, बलराम दास, भारत भूषण, नूर इस्लाम नूरी, विजय झा, जियाउर र...