किशनगंज, जुलाई 14 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज के शहरी नगर निकायों में विकास कार्यों पर करीब 41 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के लिए तहत किशनगंज नगर परिषद सहित बहादुरगंज, ठाकुरगंज, पौआखाली नगर पंचायत में विकास कार्य को अमलीजामा पहनाया जाएगा। खगड़ा-मझिया ब्रिज निर्माण, चाइल्ड पार्क से लेकर सड़क, नाला सहित अन्य योजनाओं से नगर परिषद व नगर पंचायतों में विकास कार्यों की बाढ़ आने वाली है। मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत नगर परिषद किशनगंज की 5 योजनाओं, नगर पंचायत बहादुरगंज की 4, नगर पंचायत ठाकुरगंज 2 व नगर पंचायत पौआखाली की 3 योजनाओं का शिलान्यास के बाद इसको धरातल पर उतारने में विभाग जुट गया है। इन योजनाओं की कुल लागत 41 करोड़ 39 लाख 11 हजार 922 रुपये है। यह वही योजनाएं हैं, जिसकी ...