किशनगंज, नवम्बर 9 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में तीन अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (यूएचडब्लूसी) के स्वीकृति मिलने के महीनों बाद बीतने बाद भी यूएचडब्लूसी की सुविधा शुरू नहीं हो पाया है। प्राप्त जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग महीनों को नगर परिषद क्षेत्र में भूमि तलाश रही है। गौरतलब हो कि नगर परिषद क्षेत्र के स्लम क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर आसान एवं सुलभ इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में तीन यूएचडब्लूसी स्वीकृत है। लेकिन भूमि उपलब्ध नहीं होने की वजह से भवन निर्माण नहीं हो पाया है जिस कारण यू एचडब्लूसी की सुविधा शुरू नहीं हुआ है। किशनगंज नगर परिषद का अलग अलग क्षेत्र अर्बन एचडब्लूसी का संचालन शुरू होने से स्थानीय मरीजों को स्वास्थ्य जांच एवं इलाज को लेकर बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में किशनगंज...