किशनगंज, सितम्बर 15 -- पोठिया, निज संवाददाता किशनगंज- ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित धोमनिया गांव के समीप बालू से लदे 18 चक्का वाली ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इस सड़क हादसे में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा शनिवार रात के तकरीबन 12 बजे रात में हुई। ट्रक ठाकुरगंज से किशनगंज की ओर जा रही थी। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर व खलासी फरार हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक अचानक धुमानिया के निकट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई ओर पेड़ को ट्रक अपने चपेट में लेते सड़क किनारे ही पलट गई। गनीमत रहा कि ट्रक चालक तथा सह चालक बच गया। लोगों में यह चर्चा है कि जब 15 जून से 15 अक्टूबर तक किसी भी बालू घाट से बालू उत्खनन पर रोक है, तो रात के अंधेरे में बालू लेक...