किशनगंज, जुलाई 16 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता टेढ़ागाछ किशनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टेढ़ागाछ में सोमवार को दस्त नियंत्रण और रोकथाम अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अभियान की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने की। यह कार्यक्रम टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को दस्त की बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करना है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपस्वास्थ्य केंद्र और आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक दस्त से बचाव की जानकारी पहुंचाई जा रही है। गांव-गांव जाकर लोगों को साफ-सफाई और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकार...