किशनगंज, फरवरी 22 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन-थ्री में शुक्रवार को नौ बजे पहला मुकाबला ग्रुप बी के किशनगंज सुपर किंग्स और किशनगंज टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर टाइटंस ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। टॉस के लिए किड्जी स्कूल के निदेशक मनौव्वर रिजवी ने सिक्का उछाला। बैटिंग करने उतरी सुपर किंग्स ने निर्धारित 21 ओवरों में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए। जिसमे अंकित सिंह (31)इमरान नजीर (33) और सूर्यवंश (36) के अलावा बाकी खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं किया। वहीं किशनगंज टाइटंस के मुकेश शर्मा ने 3, शम्स कुनैन ने 2, प्रणय प्रसाद और विनय वर्मा ने 1-1 विकेट लिए। वहीं 142 रनों का पीछा करने उतरी किशनगंज टाइटंस की टीम ने आराम से लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया और केपीएल सीजन -3 में जीत से आगाज कि...