किशनगंज, सितम्बर 19 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि किशनगंज जिले के सात प्रखंडों में कुल 9,500 मीट्रिक टन भंडारण क्षमता वाले प्री-फैब गोदाम निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना पर कुल 27 करोड़ 65 लाख 15 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। श्री चौधरी ने कहा कि इन गोदामों का निर्माण बहादुरगंज नगर पंचायत, दिघलबैंक प्रखंड के मंगुरा पंचायत, किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत मौजा घोड़ामार, कोचाधामन पंचायत, पोठिया प्रखंड के बधुरा पंचायत पौआखाली मौजा, टेढ़ागाछ प्रखंड के दहीभात पंचायत और ठाकुरगंज प्रखंड के गोधरा पंचायत में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी गोदाम केवल सरकारी जमीन पर ही बनें और रैयती जमीन का उपयोग न किया जाए। निर्माण प्रारंभ करने से पहले संबंधित विभाग से एनओसी प्राप...