किशनगंज, अगस्त 17 -- किशनगंज। संवाददाता स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह शुक्रवार को किशनगंज शहर के खगड़ा स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खगड़ा स्टेडियम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद जमा खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। झंडोतोलन कार्यक्रम के दौरान डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार भी मौजूद थे। झंडोतोलन से पूर्व प्रभारी मंत्री ने परेड का मुआयना किया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के दृढ़ निश्चिय व सभी के सहयोग से किशनगंज जिला चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चलाये जा रहे कार्य जिलेवासियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। प्रभारी मंत्र...