किशनगंज, दिसम्बर 31 -- किशनगंज। संवाददाता वर्ष 2025 किशनगंज जिले के लिए कई उपलिब्धयों से भरा रहा। ीते वर्ष 2025 में जनवरी माह से लेकर दिसंबर माह तक जिले में कई विकास के कार्य हुए। इसमें रेल, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली से जुड़े कई विकास कार्य हुए जो जिले उत्तोरत्तर विकास के लिए याद रहेंगे। इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि अररिया-गलगलिया रेल लाइन के पूर्ण होने के साथ-साथ इस रेल खंड में ट्रेनों के परिचालन हुआ। सीमांचल को बिहार और पूर्वोत्तर भारत से जोड़ने वाले 110.75 किलोमीटर लंबी अररिया गलगलिया रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन इसी वर्ष शुरू हुआ। 2025 में ही अररिया-गलगलिया रेलखंड पर परिचालन शुरू हुआ था। इससे तुलसिया, पौआखाली जैसे एक दर्जन से ज्यादा पंचायतों के ग्रामीण रेल कनेक्टिविटी से पहली बार जुड़े। वर्षों की उम्मीद पूरी हुई। इसके साथ ही किशनगंज रेलवे स्टेशन...