किशनगंज, मई 1 -- किशनगंज, संवाददाता। जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत सरकार आपके द्वार हर टोला, हर परिवार, हर सेवा कार्यक्रम के तहत किशनगंज जिले में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में निवासरत वंचित एवं जरूरतमंद परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करना है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी 7 प्रखण्डों की 63 पंचायतों में चिन्हित 63 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से 22 कर्णांकित सरकारी योजनाओं के तहत लाभुकों को सीधा लाभ पहुंचाया गया। इस अभियान के अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत डेरामारी एव...