किशनगंज, अक्टूबर 11 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज है। राज्य के सीमावर्ती जिले किशनगंज में लोकतंत्र का एक अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है। यहां 295 ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने उम्र का शतक पार कर लिया है, लेकिन लोकतंत्र के प्रति इनकी निष्ठा आज भी अडिग है। उम्र भले ही 100 पार हो गई हो, मगर इनका उत्साह आज के युवा मतदाताओं को भी पीछे छोड़ रहा है। किशनगंज के 295 शतकवीर मतदाताओं ने यह दिखा दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, अगर जज़्बा हो तो कोई भी बाधा मतदान के अधिकार और कर्तव्य को नहीं रोक सकती। इन बुजुर्गों की भागीदारी लोकतंत्र के लिए एक सशक्त संदेश है - "वोट दीजिए, सोच समझकर। इन शतकवीर बुजुर्गों का कहना है, "हमने इस देश को कई दौर बदलते देखा है, लेकिन असली बदलाव तब आता है जब जनता वोट की ताकत को समझे।"...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.