किशनगंज, दिसम्बर 5 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एक बार फिर किशनगंज के रास्ते पशुओं की तस्करी ने जोर पकड़ लिया है। किशनगंज के रास्ते पशुओं की तस्करी कर पहले बंगाल फिर बांग्लादेश भेजे जा रहे हैं। तस्करी के इस काले कारनामे में कई गिरोह सक्रिय हैं। मिली जानकारी अनुसार पशु तस्करी में लगे गिरोह प्रति पशु 10 से 18 हजार रुपये का मुनाफा कमा कर मालामाल हो रहे हैं. कड़ी कार्रवाई नहीं होने से पशुओं की तस्करी का अवैध कारोबार रूकने की जगह बढ़ता ही जा रहा है. गौरतलब हो कि पशु तस्करों के लिए सीमांचल का किशनगंज वाले रास्ते को सबसे सुरक्षित माना जाता है। कहा जाता है कि बहादुरगंज एक गिरोह इन दिनों तस्करी के पशुओं को किशनगंज जिला की सड़कें पार करवाने का ठेका ले रहा है। सूत्रों की मानें तो इसी के जिम्मे पशु लोड ट्रकों सहित वाहनों को किशनगंज की सीमा पार करव...