किशनगंज, दिसम्बर 27 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि असम से कोयले की तस्करी कर किशनगंज के रास्ते बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार जारी है। इस काले खेल में इंट्री माफिया, तस्कर और कई सफेदपोशों की मिलीभगत की चर्चा जोरों पर है। बताया जाता है कि गुवाहाटी समेत असम के विभिन्न इलाकों से कोयले की खेप ट्रक और हाइवा में लादकर किशनगंज जिले के गलगलिया चेकपोस्ट के रास्ते बंगाल और अन्य क्षेत्रों तक पहुंचाई जा रही है। इस अवैध धंधे से हर महीने सरकारी राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है, जबकि माफिया और तस्कर मोटी कमाई कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, रोजाना 50 से अधिक ओवरलोड ट्रक-हाइवा गलगलिया चेकपोस्ट पार कराए जाते हैं। इन वाहनों पर लदे कोयले के लिए फर्जी जीएसटी कागजात और नकली चालान का इस्तेमाल किया जाता है। चेकपोस्ट पर तैनात कर्मियों की आंखों में धूल झो...