किशनगंज, जून 11 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज के युवक दिवाकर भारद्वाज (35) की पूर्णिया जिले के बायसी के पास सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक दिवाकर दूध के पिकअप वाहन पर सवार थे। पिक अप वाहन का बायसी के पास ट्रक से टक्कर हो गई। बताया जाता है कि दिवाकर पैकेट दूध की सप्लाई का काम करता था। प्रत्येक दिन पूर्णिया से पिकअप वाहन में दूध के साथ आता था। तभी बायसी के पास एनएच पर उक्त दूध लोड वाहन की ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे वाहन पर सवार दिवाकर को गंभीर चोट लगी। सूचना पर बायसी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दिवाकर को इलाज के लिए बायसी अस्पताल पहुंचाया गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया। मृतक युवक दिवाकर किशनगंज शहर के धर्मगंज क...