मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाादाता। बिहार ओपन रैपिड व ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप के पहले दिन आदर्श छात्रावास सभागार में शनिवार को चौथे चक्र की बाजी से उलटफेर परिणाम आने लगे। छठे चक्र की समाप्ति पर किशनगंज के दिव्यांशु कुमार छह अंक लेकर अकेले शीर्ष स्थान पर चल रहे हैं। पटना के पूर्व राज्य चैंपियन विपल सुभाषी और लखीसराय के शिवप्रिय भारद्धाज साढ़े पांच अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। वहीं मुजफ्फरपुर के अमृत रौनक, मनीष कुमार, पटना के सुधीर कुमार सिन्हा, पटना के रूपेश बी रामचन्द्र, बेगूसराय के अनिकेत रंजन, खगड़िया के शुभम कुमार, मुजफ्फरपुर के विनय कुमार, पटना के मो. तबसीर आलम, पटना के अभिमन्यु कुमार व पटना के प्रत्युष कुमार पांच-पांच अंक लेकर तीसरे स्थान पर संघर्ष कर रहे हैं। चौथे चक्र की समाप्ति पर नौवें बोर्ड पर...