भागलपुर, जुलाई 26 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल 50 हजार के अंतरजिला ईनामी बदमाश को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है।आरोपी को कोचाधामन थाना क्षेत्र के भवानीगंज के पास से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बदमाश मोहम्मद नसीम पूर्णिया जिले के अनगढ़ का रहने वाला है। एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि टॉप टेन बदमाश की सूची में शामिल आरोपी को कोचाधामन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।इसके विरुद्ध विभिन्न थाने में अपराधिक मामले दर्ज है।आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। पकड़ा गया आरोपी 50 हजार का टॉप टेन ईनामी बदमाश था।जो फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...