भागलपुर, फरवरी 1 -- किशनगंज। संवाददाता इंटर के तीनों संकाय की परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई।परीक्षा दो पालियों में संचालित हो रही है। पहली पाली की परीक्षा 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई।केंद्र पर निर्धारित समय से आधे घंटे पहले ही परीक्षार्थियों को केंद्र के प्रवेश करने का प्रावधान है।परीक्षा का पहला दिन होने के कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले ही केंद्र पहुंचा गए थे।कुछ परीक्षार्थी 8 बजे ही केंद्र पहुंच चुके थे। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी 9 बजे से ही परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे।गर्ल्स हाई स्कूल केंद्र व लाइन उर्दू परीक्षा केंद्र के बाहर प्रशासन के अधिकारी का वाहन लगा हुआ था।पूछने पर पता चला की अधिकारी वाहन को बाहर में ही खड़ी कर परीक्षा केंद्र के अंदर गए हैं।केंद्र के बाहर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी। अना...