भागलपुर, फरवरी 14 -- किशनगंज, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा कालू चौक के पास गुरुवार की रात सड़क के बीच वाहन खड़ी कर रास्ता अवरुद्ध करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया दोनों युवक शराब के नशे में धुत था। शहर के कालू चौक खगड़ा के पास से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले मोहम्मद इफ्तेखार आलम और संजय राय के रूप में हुई है।दोनों कार में सवार थे। पुलिस ने कार से 1640 पिस लॉटरी, 50 रुपए रुपए पिस के नौ बंडल व 25 रुपए पिस का 28 बंडल बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...