भागलपुर, जून 28 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार देर रात नेपाल से भारत की ओर तस्करी के नियत से लाये जा रहे 158 बोतल नेपाल निर्मित शराब सहित तस्करी में प्रयुक्त एक बाईक को किया जब्त।यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहिनी की सी कंपनी पलसा के जवानों द्वारा शुक्रवार रात के करीब 10 बजे बार्डर पीलर संख्या 137/2 के नजदीक सीमा से करीब 50 मीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र से की गगई है।जानकारी के अनुसार पलसा बीओपी के जवानों ने जब रात्री गश्ती के दौरान सीमा पर एक अज्ञात व्यक्ति को बाईक से नेपाल की तरफ से भारतीय क्षेत्र की और आते देखा तो जवानों द्वारा रूकने के लिए कहने पर वह व्यक्ति बाईक छोड़ नेपाल कि ओर भाग गया। मौके से जवानों ने 300 मिलीलीटर के कुल 150 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया है।जबकि 330 एमएल के 8 बोतल बीयर...