भागलपुर, मार्च 10 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता प्रखंड के सीमावर्ती ईलाकों में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है।पिछले 70 दिनों के अंदर सीमावर्ती ईलाकों में हाथियों के आने कि यह पांचवी घटना है।जबकि इस सीजन में अबतक हाथियों ने छठी बार सीमावर्ती ईलाकों में दस्तक दी है।करीब बीस दिन बाद एकबार फिर से आये हाथियों के झुंड ने रविवार रात से हीं भारतीय सीमा क्षेत्र के दिघलबैंक प्रखंड के अठगछिया पंचायत के तलवारबंधा व गोरूमारा में मक्का कि फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए टंगटंगी गांव के समीप मक्के के खेतों डेरा डाल दिया है।झुंड में आये करीब 9 हाथियों द्वारा सोमवार सुबह से हीं लगातार मक्के के खेत में बने रहने के कारण गरीब किसानों के कई एकड़ मक्के कि फसल बरबाद हो चुकी है।प्रभावित किसान हताश व निराश हैं।स्थानीय लोगों कि मानें तो हाथियों रात से लेकर खबर लिख...