भागलपुर, अगस्त 13 -- किशनगंज। संवाददाता कला संस्कृति एवं युवा विभाग विभाग बिहार पटना, जिला प्रशासन किशनगंज के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत "हर घर तिरंगा" अभियान 2025 को उत्सवपूर्ण तरीके से मनाते हुए किशनगंज जिले में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता एवं तिरंगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़कर किया गया। उद्घाटन समारोह में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिला, जिसमें स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों तथा विभिन्न सांस्कृतिक समूहों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ...