भागलपुर, अप्रैल 26 -- किशनगंज। संवाददाता हज की तैयारी को लेकर किशनगंज जिले में ही व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।जिसमें वैक्सीनेशन,मेडिकल सुविधा ,ठहरने आदि की व्यवस्था होगी। यह व्यवस्था किशनगंज सहित सीमांचल के सभी हज यात्रियों के लिए करवाई जाएगी।यह बातें शनिवार को डीएम विशाल राज ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं।डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन कोलकाता स्थित एमईए ऑफिस के संपर्क में है।डीएम श्री राज ने कहा कि महिला संवाद के बाद जो भी समस्याएं है उनका निराकरण किया जाएगा।महिला संवाद के जरिए महिलाओं को सरकार योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है।डीएम श्री राज ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगाया जाएगा।कुल 22 प्रकार की योजनाएं चिह्नित की गई है।कई लोगों इन योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती है। डॉक्युमेंट नहीं होने ...