भागलपुर, अगस्त 9 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता निर्माणाधीन बहादुरगंज-दिघलबैंक स्टेट हाइवे 99 पथ पर हरि नगर बहादुरगंज चौक के पास अंडरग्राउंड नाला का होम पाइप टूटने से जल निकासी पुरी तरह प्रभावित होने से जल जमाव की भीषण समस्या खड़ी हो गई है। जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग द्वारा विगत पांच साल पहले रजिस्ट्री आफिस काली मंदिर से लेकर हरि नगर गुणा धार पुल तक मुख्य सड़क को जलजमाव से मुक्त करने के लिए लगभग डेढ़ सौ मीटर लंबा अंडर ग्राउंड सिमेंट होम पाइप और चेंबर बनाकर अंडर ग्राउंड नाला का निर्माण किया गया था। विगत दो माह पहले सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान अंडर ग्राउंड नाला का होम पाइप और चेंबर क्षतिग्रस्त होने के कारण बरसात में जल निकासी के अभाव में मुख्य सड़क पर जल जमाव होने से पैदल राहगीरों को घुटने भर पानी में आवाजाही करने पर मजबुर होना पड़ रहा है। स...