भागलपुर, जून 21 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर स्वीप कोषांग के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को सशक्त बनाने हेतु शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, किशनगंज द्वारा खेल भवन, किशनगंज में प्रातः 07:00 बजे से सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ नैतिक मतदान, मतदाता जागरूकता तथा विशेष रूप से युवा मतदाताओं की सहभागिता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत "स्वस्थ मतदाता, सशक्त लोकतंत्र", "योग से जीवन, मतदान से लोकतंत्र", "योग अभ्यास करें, लोकतंत्र मजबूत करें" जैसे प्रेरक नारों एवं स्लोगनों के साथ की गई। उपस्थित स...