भागलपुर, नवम्बर 22 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों को शीतलहर के कारण होने वाले खतरे तथा उससे बचने के उपाय की जानकारी दी गई ।इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में बच्चों को प्रभारी प्रधानाध्यापक सह फोकल शिक्षक राजेश कुमार द्वारा शीतलहर से बचाव के सन्दर्भ में जानकारी दी गई। वहीं बाल प्रेरकों के निगरानी में मॉकड्रिल और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यालय आपदा कमिटी के बच्चों ने गर्म कपड़े पहनने का संदेश देते हुए शीतलहर से बचने के उपायों पर चर्चा की और सभी को गर्म कपड़ा पहनकर रहने को कहा।इस दौरान विद्यालय के शिक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद ,राजेश्वरी कुमारी,उमेश प्रसाद सिंह ,कुमारी प्रेम प्रभा ,ममता कुमारी ,उमा कुमारी, शुभजीत सिन्हा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...