भागलपुर, जुलाई 14 -- बिशनपुर।निज संवाददाता बिशनपुर थाना के समीप बने नवनिर्मित शिवालय भोलेनाथ मंदिर की ओर से सावन की पहली सोमवारी के मौके पर भव्य कलश सह शोभा यात्रा निकाली गई,इस दौरान महिलाओं ने स्थानीय ख़खुआ नदी छठ घाट से कलश में जल भर बिशनपुर बाजार का भ्रमण करते हुए शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जलार्पण किया । कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में माता बहनों ने भाग लिया । इस दौरान स्थानीय मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि केपी आर्य , वार्ड सदस्य शहंशाह अंसारी, अवसर आलम, मनोज झा, विवेक गुप्ता ,पप्पू ठाकुर, अनिल पासवान सहित दर्जनों कमेटी के सदस्य मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...